विश्व दूरसंचार दिवस 2025: डिजिटल नवाचार से सतत विकास की ओर, इस बार की थीम पर फोकस



नई दिल्ली। हर साल 17 मई को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day – WTISD) मनाया जाता है। इस अवसर का उद्देश्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के महत्व को रेखांकित करना और डिजिटल अंतर को खत्म कर समाज के सभी वर्गों तक तकनीकी लाभ पहुंचाना है।


वर्ष 2025 की थीम है –
“Digital Innovation for Sustainable Development”
(सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार)।
यह थीम इस बात पर जोर देती है कि कैसे डिजिटल तकनीकें जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास जैसे वैश्विक मुद्दों के समाधान में मदद कर सकती हैं।
ITU की स्थापना की वर्षगांठ भी है यह दिन
यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union – ITU) की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक भी है। ITU की शुरुआत 17 मई 1865 को हुई थी और यह संस्था आज संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख एजेंसी के रूप में सूचना एवं संचार तकनीकों के वैश्विक विकास, मानकीकरण और सहयोग में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
भारत में डिजिटल विकास की दिशा
भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया मिशन” ने देश में ICT के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच डिजिटल अंतर को पाटने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं और ई-गवर्नेंस जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
