10 साल बाद फिर लौटेगी ‘पीकू’ की कहानी, दीपिका पादुकोण ने की 9 मई 2025 को री-रिलीज की घोषणा…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी साल 2015 की सुपरहिट फिल्म ‘पीकू’ की एक बार फिर सिनेमाघरों में वापसी की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अमिताभ बच्चन की झलकियों के साथ फिल्म के कुछ यादगार सीन दिखाए गए हैं, जिससे फैंस को एक भावुक और नॉस्टेल्जिक तोहफा मिला।


शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म दीपिका पादुकोण, इरफान खान और अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी है। फिल्म में मौसमी चटर्जी, रघुबीर यादव और जिशु सेनगुप्ता भी नजर आए थे। ‘पीकू’ को रोनी लाहिड़ी, एनपी सिंह और स्नेहा राजानी ने प्रोड्यूस किया था।
दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा –
“एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी – पीकू 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है, अपने 10वें साल का जश्न मनाने! इरफान, हमें तुम्हारी बहुत याद आती है!”
इस पोस्ट पर फैंस ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी है। किसी ने इसे अपनी “कंफर्ट मूवी” बताया तो किसी ने कहा, “मेरी मां की फेवरेट फिल्म।”
अमिताभ बच्चन ने भी साझा किया वीडियो:
फिल्म के दोबारा रिलीज़ होने की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने भी एक वीडियो के ज़रिए दी, जिसमें उन्होंने दर्शकों से 9 मई 2025 को थियेटर में जाकर ‘पीकू’ देखने की अपील की।
फिल्म की कहानी:
‘पीकू’ एक बेटी और उसके बुज़ुर्ग पिता के रिश्ते की खूबसूरत कहानी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है, जो कब्ज की समस्या से परेशान हैं। यह कहानी एक रोड ट्रिप के ज़रिए आगे बढ़ती है, जहां बेटी और पिता दिल्ली से कोलकाता अपने पुश्तैनी घर जाते हैं।
गौरतलब है कि यह फिल्म 8 मई 2015 को रिलीज़ हुई थी और अब 8 मई 2025 को अपने 10 साल पूरे कर रही है। इस खास मौके पर इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
