टाटानगर स्टेशन : विकास कार्य को लेकर ट्रेनों का मार्ग बदले जाने से यात्री परेशान



जमशेदपुर। रेलवे की ओर से यात्री सुविधा से संबंधित कई स्टेशों पर विकास कार्य कराए जाने को लेकर हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है. अभी चक्रधरपुर मंडल में झारसुगुड़ा-बिलासपुर में तीसरी व चौथी लाइन को लेकर ब्लॉक चल रहा है। इससे हावड़ा-मुबंई हावड़ा मेल 24 अप्रैल व हावड़ा-मुबंई दुरंतो एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक बदले मार्ग से अपडाउन करेगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 18 अप्रैल तक बदले मार्ग पर चलाने का आदेश है। वहीं, यूपी में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस कई दिनों से बनारस के बजाय प्रयागराज होकर अप-डाउन कर रही हैं। जबकि एर्नाकुलम-टाटा और एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस को भी 22 अप्रैल तक बदले मार्ग से चलाने का आदेश है।


