98 साल के दिलीप कुमार को अस्पताल में हुए भर्ती, फेफड़ों में भरा पानी, ऑक्सीजन लेवल भी तकलीफ

Advertisements

 

मुबई (सोसल मीडिया): हिंदी सिनमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनके फेफड़ों में पानी भर गया है. इसी कारण रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने यह जानकारी दी है.

Advertisements

फिलहाल वो अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्टर को सुबर करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले महीने में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

You may have missed