मकदमपुर नेत्र जांच शिविर में 8 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित 

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर /परसुडीह (संवाददाता ):- मकदमपुर महुआ पाड़ा शांति नगर स्कूल प्रांगण मैं श्री अक्षय सारथी सेवा संस्था एवं आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम, जिला अध्यक्ष एवं कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की अध्यक्षता में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया 84 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 8 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। एसआरके ने कहा सभी नेत्र रोगी हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द श्रेणी के थे, जिनका ऑपरेशन आवश्यक था। चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन (मानगो) डिमना रोड स्थित संजीव नेत्रालय में किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष आभार अंकुश बनर्जी जी का ! मेडिकल टीम के पुष्पा कुमारी, दीपन्निता साहू , एस लायक ,श्रद्धा मन्ना, संस्था के सूरज मुंडा ,मोहम्मद सगीर ,पल्लवी मछुआ , मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद चांद, मिथुन चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  पाहलगाम आतंकी हमले का समर्थन करने वाले युवक को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- "थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा"...

You may have missed