मकदमपुर नेत्र जांच शिविर में 8 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित 

Advertisements

जमशेदपुर /परसुडीह (संवाददाता ):- मकदमपुर महुआ पाड़ा शांति नगर स्कूल प्रांगण मैं श्री अक्षय सारथी सेवा संस्था एवं आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम, जिला अध्यक्ष एवं कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की अध्यक्षता में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया 84 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 8 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। एसआरके ने कहा सभी नेत्र रोगी हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द श्रेणी के थे, जिनका ऑपरेशन आवश्यक था। चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन (मानगो) डिमना रोड स्थित संजीव नेत्रालय में किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष आभार अंकुश बनर्जी जी का ! मेडिकल टीम के पुष्पा कुमारी, दीपन्निता साहू , एस लायक ,श्रद्धा मन्ना, संस्था के सूरज मुंडा ,मोहम्मद सगीर ,पल्लवी मछुआ , मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद चांद, मिथुन चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

You may have missed