मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 75वीं आम सभा संपन्न, बी.के.डिंडा, डायरेक्टर इंचार्ज व नित्यानंद सिंह फिर से डायरेक्टर बने

0
Advertisements

जमशेदपुर: मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 75वीं आम सभा ए.जी.एम. की बैठक बिष्टुपुर स्थित राममंदिर के  सभागार में टाटा वर्कर्स यूनियन टी डब्लू यू के अध्यक्ष संजीव चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठक में मजदूर पेपर्स लिमिटेड के निदेशक इंचार्ज नित्यानंद सिंह, निदेशक बी के डिंडा, आर एन मिश्रा और सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में शेयर धारकों को मजदूर पेपर्स लिमिटेड कंपनी के बारे में अध्त्न जानकारी दी गई। वहीं वर्ष 2021/22 लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे शेयरधारकों ने पास किया। इसके अलावा रोटेशन से बी के डिंडा और नित्यानंद सिंह फिर से मजदूर पेपर्स लिमिटेड के निदेशक बने। ए.जी.एम. मे उपस्थित सभी शेयरधारकों ने वर्तमान निदेशकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की जिसके कारण आज मजदूर पेपर्स लिमिटेड की माली हालत काफी सुधर गई है।

ए.जी.एम. मे शेयर धारक और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष एम भास्कर राव ने मजदूर पेपर को फिर से चालू करने की मांग की उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय अब्दुल बारी का सपना था। उसी उद्देश्य से बारी मेंशन लिया गया था। जिस पर निदेशक मंडल ने विचार करने का आश्वासन शेयरधारकों को दिया। वहीं अनिल कुमार सिंह ने वर्तमान निदेशक मंडल में बिना छेड़छाड़ किए बगैर वर्तमान निदेशकों को काम करते रहने की बात कही ताकि कार्य की गति बाधित नहीं हो। ए.जी.एम. मे काफी संख्या में शेयर धारक उपस्थित थे। इनमें टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रण बिजय बहादुर सिंह. पूर्व महामंत्री एस.एन. सिंह भी शामिल थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed