गाँधी जयंती पर सेवा भारती एवं जे सी आई पहचान के संयुक्त तत्वाधान में 72 यूनिट रक्त संग्रह

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। तुलसी भवन के मुख्य सभागार में गांधी/शास्त्री जयंती के शुभअवसर पर सेवा भारती एवं जे सी आई पहचान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान महोत्सव सम्पन्न हुआ, जिसमें 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस महोत्सव में सहभागी रहे अभ्युदय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, डॉ मुकुंद प्रधान सेवा स्मृति न्यास। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर हुआ। दीप प्रज्ज्वलन में सेवा भारती के बसंत खले, जे सी आई पहचान की बीना देबुका, कविता धुत, तुलसी भवन के अरुण तिवारी, सुभाषचंद्र मुनका, अभ्युदय के राजा झुनझुनवाला, मुकुंद प्रधान न्यास के दिनेश पारीक, पी एस एस पी के विनय यादव, वरुण कुमार, क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, भाजपा नेता दिनेश कुमार, सागर तिवारी ने अपना सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण तिवारी, संचालन डॉ प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मोनिका बाकरेवाल ने किया। आर एस एस के रामचंद्र, इंद्रदेव, प्रकाश मेहता, भाजपा के चंद्रशेखर मिश्र, अमरजीत सिंह राजा, शंकर रेड्डी, सहित अनेक महानुभावों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा भारती के राकेश कुमार, संजय मिश्रा, प्रदीप चटर्जी, दिवाकर खां, एडवोकेट राजेश कुमार, सोनू गिरी, धर्मेंद्र राय, निक्कू, रितेश, शशि सहित दर्जनों पूर्व सैनिक गण का योगदान रहा।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राजकिशोर यादव बने यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष, संरक्षक सत्यप्रकाश और महासचिव श्रीराम यादव चुने गए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed