मिट्जी के 64 विद्यार्थीयों ने NEET 2024 में लहराया शानदार परचम…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:साकची एवं टेल्को स्थित मिट्जी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परोक्षा की तैयारी करवाने वाली Institute से नीट Medical 2024 में 64 विद्याथीयों ने शानदार परचम लहराया मिट्जी के 11 विद्याथीयों ने 600 से भी अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 43 विद्यार्थीयों ने 550 + से भी अधिक अंक प्राप्त कर के मिट्जी एवं अपने माता-पिता को भी गौरान्वित किया है। इस साल मिट्जी का सकसेस रेट 87.32 प्रतिशत रहा जो कि झारखंड में सबसे अधिक रहा है। प्रियंका कुमारी (DAV NIT) स्कूल से थी वह नीट में 651 अंक प्राप्त किये जिसमे वायोलोजी में 360/360 अंक लाकर झारखंड एवं भारत देश को गौरान्वित किया।

Advertisements
Advertisements

सफल विद्यार्थीयों के सूचि:–

1. आकृति जयसवाल- 679

2. प्रियंका कुमारी-651 (360/360) बायो में

3.महरूक नियाज-641

4.मुदसीर हसन-625

5.सैयरम शमीम-623

6.तमन्ना-608

7.दिक्षा-606

8.प्रिया सिंह-578

9.मो. अकमल-571

10.सुप्रीया कुमारी-557

11.नीमीसा गुप्ता-551

12.क्वासीम नाज-538

13.स्नेहा-534

14.अभीशेक कुमार-521

15.दीया सिंह-518

16.कौशल किसोर-511

17.मंजु सोरेन-487

18.अनुशका सुंडी-463

19.जुनैद आलम-457

20.प्रियांक मुंडा-434

सभी सफल विद्यार्थीयों ने अपना सफलता का श्रेय मिट्जी के फेकल्टी की कड़ी मेहनत, डेली डाउट सेसन, बैकअप कलास, सप्ताहिक टेस्ट, एसायनमेंट, स्टडी मेटेरीयल, छोटी बैच साईज, प्रसनलाईज्ड केयर, बेस्ट एकाडिमिक सिस्टेम रेगुलर मोटीवेसनल सेसन, कम्पीटीटीव महौल को दिया है। सभी सफल विद्यार्थीयों को मिट्जी के निर्देशक कृष्णा बैनर्जी एवं सचिन वर्मा तथा प्रभात रंजन ने सभी सफल विद्यार्थीयों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कियें हैं। मिट्जी का नया बैच 1 year dropper बैच एवं 2 year रेगुलर कलासरूम का नया बैच 10 जुन से प्रारंभ होगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed