विहंगम योग संत समाज के संयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का 629वां नेत्र शिविर आयोजित होगा

Advertisements

जमशेदपुर(संवाददाता ):- 29 दिसम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान के तहत वर्ष 2022 का पहला नेत्र शिविर विहंगम योग संत समाज, कोल्हान प्रमंडल के संयोजन में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित होगा। 1 जनवरी शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच होगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा, 2 जनवरी को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। रविवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें आवश्यक दवा चश्मा व उपहार स्वरूप कम्बल प्रदान कर सोमवार को विदा किया जायेगा। नेत्र शिविर में विहंगम योग संत समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : डीआरएम ने सोमवार की आदित्यपुर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, सुस्त चल रही निर्माण कार्य पर लगाई फटकार

You may have missed