चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर चोरी के 6 बाइक बरामद, भेजे गए जेल, युवकों का पुराना अपराधिक इतिहास
जमशेदपुर:- चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर बिरसानगर पुलिस ने चोरी के 6 बाइक बरामद किए हैं, सभी आरोपी युवकों को जेल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी युवकों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि पिछले दिनों वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा हाल की दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरी घटना में वृद्धि को देखते हुए जमशेदपुर के सभी शहरी थानों को वाहन चोरी के कांडों में आरोप पत्रित अभियुक्तों के विरुद्द सत्यापन कर आवश्यक कारवाई करने तथा पूर्व में चोरी गये वाहनों की बरामदगी एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. उस निर्देश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया था. आज इसी आदेश पर आवश्यक कारवाई के क्रम में गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बिरसानगर संडे मार्केट के पास से संदिग्ध अवस्था में दो युवकों (1) सौरभ शिंगन उर्फ जिंगल और (2) विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो चोरी के मोटरसाइकिल मिले. जबकि इसके दो साथी भागने में सफल रहे. इसी क्रम में उक्त चोरी के मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री के लिए द्वारा बुलाए गये एक अन्य युवक धीरज पाल को भी गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के क्रम में अभियुक सौरभ शिंगन उर्फ जिंगल एवं विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार के निशानदेही पर छुपाकर रखे गए चोरी की गई तीन अन्य मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है. तीनों ने पुछताछ में बताया कि ये लोग चोरी के मोटरसाइकिल को अपने सहयोगीयों के मदद से चक्रधरपुर, चाण्डिल, खरसावॉं और आसपास के क्षेत्रों में कम कीमत पर बिक्री कर देते थे. इस प्रकार पकडाये तीनों युवकों के पास से चोरी किये गये कुल- 06 मोटरसाईकिल को बरामद कर इन्हें जेल भेज दिया गया है. पकड़ाये तीनों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवकों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है. छापामारी दल में पु०नि0 सह थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी, पु०अ०नि0 विवेक कुमार पंडित, बिरसानगर थाना प्रभारी पु0अनि0 विष्णु कुमार, पु०अनि० पांडु सामड, पु०अनि0 कमलेश कुमार महतो व सशस्त्र बल शामिल थे.