उपायुक्त ने माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

0
Advertisements

जमशेदपुर : बागबेड़ा, जुगसलाई व परसुडीह  में बनाये गए माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जानकारी दिया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। बागबेड़ा में संक्रमित के पड़ोसियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है जिनका सैंपल आज जांच के लिए लिया जाएगा।

Advertisements

कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त वॉलंटियर के द्वारा आवश्यकता के अनुसार कंटेनमेन्ट क्षेत्र में घर-घर राशन पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।सभी कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवाजाही पर पूरी तरह रोक है। कंटेंनमेन्ट क्षेत्र में 24*7 पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर कंटेनमेन्ट जोन में नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, अति-आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। एक जगह पांच से ज्यादा लोग एकत्र ना हो। वहींं जहां-तहां नहीं थूकने व नियमित समय पर अपने हाथों को हैंड वॉश से धोने की सलाह दिया। सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने के लिए कहा गया।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed