दो साल के बाद जमशेदपुर में 36 वे पुस्तक मेला का आयोजन
जमशेदपुर: लगभग 2 साल के अंतराल के बाद शुक्रवार 11 नवंबर को रविंद्र भवन साक्ची में 36 वे जमशेदपुर पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया. 11 से लेकर 20 नवंबर के बीच चलने वाले इस मेले का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव ने पुस्तक मेला का औपचारिक उद्घाटन किया. उन्होंने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को आवाहन किया कि वे इस मेले का लाभ उठाएं. कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी गंगाधर पंडा ने कहा कि पुस्तकों के बगैर जिंदगी का कोई महत्व नहीं है. पार्टी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि पुस्तक मेला का मकसद नई पीढ़ी को पुस्तकों से जुड़ना है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की वजह से नई पीढ़ी का पुस्तकों के प्रति रुझान कम हुआ है. इस साल उन्होंने सारे स्कूलों को केवल ₹2 की एंट्री पास भेजा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ पेरेंट्स को भी मेले में आकर लाभ उठाये. 2 साल के अंतराल के बाद मेला का आयोजन हो रहा है, हर साल की तरह इस साल भी हिंदी और अंग्रेजी भाषा के आलावा बंगला, हो, उर्दू ,संथाली, कुरमाली भाषा में पुस्तकें उपलब्ध है. पुस्तक मेला में कोलकाता पटना मुंबई और दिल्ली के प्रकाशक शिरकत कर रहे हैं.