डॉक्टर संजय गिरी द्वारा स्कूल के 300 छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने पर किया गया पुरस्कृत
बहरागोड़ा:- मानुषमुड़िया अंतर्गत विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव समारोहो का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मनाया गया .इस अवसर पर बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य के साथ ही ज्ञानपरक नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक डॉक्टर संजय गिरी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिरोद कुमार भोल व चंडी चरण साधु रहे. सबसे पहले अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की फोटो पर पूजा अर्चना करते हुए द्वीप प्रज्वलित के साथ शुभारंभ किया.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिशु मंदिर की समस्त योजनाओं को अभिभावकों को जानकारी दी.मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय गिरी द्वारा छात्र जीवन का महत्व एवं अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया. कहा की इस विद्यालय को विकास की उच्च सीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे,साथ ही उन्होंने आचार्य एवं अभिभावकों द्वारा भी सहयोग करने की बात कही.विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल द्वारा आयोजन किए वार्षिक उत्सव की जमकर प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन चंडी चरण साधु ने किया.मौके पर प्रबंधन समिति रास बिहारी भुइँया, अस्वनी साधु,उत्पल साधु,पुलिन राणा,राशु भुइँया आदि उपस्थित थे.