आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 3 महिलाएं 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
आदित्यपुर । सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर 3 महिलाओं को 7 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा आज जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकारों के समक्ष किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी. गिरफ्तार महिला आरोपियों में मुस्लिम बस्ती एच रोड की रहिमा खातुन उर्फ मोटकी, मुस्लिम बस्ती एच रोड की नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन, साहिदा खातुन उर्फ मुन्नू शामिल है.
छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम को तीनों महिलाओं के पास से 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसका मूल्य 7 लाख रुपये भी अधिक है. इसमें रहिमा खातुन उर्फ मोटकी पहले चार बार जेल जा चुकी है जबकि ताजमुन निशा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमापी टीम में एसडीपीओ समीर सवैया, आदित्यपुर थानेदार राजीव कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.