मेडिसिन एंड लैब टेस्टिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी डॉ. लाल पैथलैबस् में एनएसयू के 3 विद्यार्थियों का चयन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने हेतु निरंतर विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार प्राप्ति सह प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के फार्मसी विभाग के बी.फार्मा संकाय के सत्र 2021-25 सत्र के तीन विद्यार्थियों निशांत कुमार, पुष्प राज और निखिल सिन्हा का चयन मेडिसिन एंड टेस्टिंग लैब क्षेत्र से संबंधित कंपनी डॉ. लाल पैथलैबस् में टेरिटेरी एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 4.5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

प्लेसमेंट के विषय में अधिक जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना यह हमारे लिए भी सम्मान का विषय है। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

टेकसेवी और दूसरे क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाएं: प्रो. डॉ. पी.के. पाणि

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. पाणि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। टेकसेवी कम्पनियों और दूसरे क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क स्थापित कर सकें जिससे कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

See also  सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ रिकॉर्ड प्लेसमेंट

शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हमारा लक्ष्य: नागेंद्र सिंह

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन और रोजगार प्रकोष्ठ के सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। वर्त्तमान समय की जरूरतों और रोजगार के क्षेत्र में पेशेवर व्यक्तियों की मांग के अनुरूप हमनें विश्वविद्यालय में फाईनेंस लिटरेसी, मार्केट स्ट्रेटेजी, डिजिटल मार्केटिंग, कैपिटल इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी जैसे कई दूसरे विषयों में भी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में पहल किया है। हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed