पुलिसवाले के घर चोरी करते रंगेहाथ 3 पकड़ाया
Advertisements
जमशेदपुर: आमतौर पर पुलिसवाले के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले चोर भी कुछ देर के लिए सोचा करते हैं, लेकिन जमशेदपुर के सिदगोड़ा में चोरों ने जैप 6 क्वार्टर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इस बीच वे भागकर बच भी नहीं सके. आखिर में उन्हें पुलिसवालों ने खदेड़कर पकड़ा और थाने के सुपुर्द कर दिया. पकड़े गए चोरों में बागुनहातु रोड नंबर एक का राहुल बेरा, रोड नंबर 3 का अमन कुमार और बागुनहातु रोड नंबर 3, ब्लॉक नंबर बी का हेमंत कुमार का नाम शामिल है. आरक्षी अभिमन्यू सिंह के क्वार्टर की घटना है. वे रविवार शाम जब लौटे तब चोरों को देखा. इसके बाद हल्ला कर बाकी को जानकारी दी और सभी चोरों को पकड़ा गया.
Advertisements