सुभाष युवा मंच की ओर से आनंद भोज का 299वां आयोजन संपन्न
Advertisements
जमशेदपुर :- सुभाष युवा मंच की ओर से आनंद भोज का 299वां आयोजन स्टेशन,बिस्टुपुर,साक्ची और कदमा में किया गया. आनंद भोज की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष पारसनाथ मिश्रा ने किया. जिसमे पूरी,सब्जी और लड्डू का पैकेट गरीब और लाचार लोगो को दिया गया. सुभाष युवा मंच का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है. संस्था के अध्यक्ष पारसनाथ मिश्रा का कहना है की जिनका कोई नही है और जिनके पास कुछ भी नही है वैसे लोगो के लिए आनंद भोज समर्पित है.
Advertisements