दिल्ली में ITO बिल्डिंग पर लगी आग दमकल की 21 गाड़ियों ने पाया काबू..एक की मौत…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- दिल्ली के ITO स्थित सीआर बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बिल्डिंग में अफरा-तफरी को माहौल बन गया। लोग बिल्डिंग से जान बचाकर भागने लगे। आग को बुझाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर अब काबू पा लिया गया है। वहीं, इस दौरान एक शख्स के मरने की भी खबर आ रही है। ये ऑफिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बताया जा रहा है।

Advertisements

7 लोगों की बचाई जान

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अग्निशमन विभाग और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आज आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए फायर डिपार्टमेंट और पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस बिल्डिंग से बचाव कार्य के दौरान 7 लोगों को बचाया गया है।

एक की हुई मौत

पुलिस ने आगे कहा कि वहीं, बचाव कार्य के दौरान एक 46 वर्षीय पुरुष को बेहोश पाया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शख्स की पहचान ऑफिस सुप्रीटेंडेंट के रूप में की गई है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग क्यों लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई होगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed