आर. वी. एस. अकादमी में देश भक्ति गीत माला प्रतियोगिता संपन्न
जमशेदपुर:- डिमना स्थित आर. वी. एस. अकादमी के प्रांगण में आयोजित होने वाली अतिरिक्त गतिविधियों को वर्तमान संकटमय परिवेश में आभासी रूप प्रदान करते हुए ऑनलाइन देश भक्ति गीत माला प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के सभी वर्ग से प्रत्येक हाउस क्रमशः रोज़ , वायोलेट, सनफ्लावर ,एस्टर के दो-दो प्रतिनिधियों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी | इन सुरीले होनहारों ने अपनी गीत माला में देश प्रेम और देश भक्ति के कीमती हीरे मोती पिरोकर आजादी बलिदान, एकता, संस्कृति की विविधता जैसे अनन्य रंगों से देश भक्ति की ऐसी इंद्रधनुषी छटा बिखेरी कि सभी भाव-विभोर हो उठे | इस प्रतियोगिता का एक मात्र उद्देश्य बच्चों को शाश्वत देश प्रेम के साथ-साथ एक कर्तव्य निष्ठ एवं जागरूक नागरिक के रूप में अपनी अहम भूमिका का बोध कराना भी है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्री बिंदा सिंह जी ने सभी बच्चों को देश के प्रति सदा समर्पित भाव से जुड़े रहने का अनुपम संदेश देते हुए हार्दिक बधाई दी। निर्णायक दल के सदस्यों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहनीय शब्दों में बच्चों का उत्साह वर्धन किया | विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिताली राय चौधरी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । उपप्राचार्या श्रीमती विशा मोहिन्द्रा ने देश को वंदनीय बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया | अंत में प्राचार्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने वाले अपने सहभागियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया | निर्णायक दल द्वारा चयनित प्रतियोगियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए |