बागबेड़ा के 200 मकान डूब गए, जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुधि…
Advertisements
जमशेदपुर : बागबेड़ा नया बस्ती, बागबेडा बडौदा घाट, सिद्धू कानू बस्ती, रिवर यू कॉलोनी का निचला भाग, बिरधा बागान का निचला भाग के 200 से अधिक मकान में पानी प्रवेश कर चुका है, निचले इलाके के लोग अपने सामान को दूसरे मकान में शिफ्ट कर रहे हैं, बागबेड़ा नया बस्ती के प्राथमिक विद्यालय को खोल दिया गया है, सुबोध झा ने कहा अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए कोई रास्ता नहीं निकल गया है, नदी में पानी का जलस्तर काफी नीचे है, शिव घाट के पास बने जुलूस गेट का फाटक जिला प्रशासन के माध्यम से खुलवा दिया जाता तो पानी नदी में निकल जाने से बस्ती वासियों को राहत मिलती.
Advertisements