नेताजी की 125 वी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, चला स्वच्छता अभियान

0
Advertisements

सरायकेला : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वीं मजयंती है. वैसे तो पूरे देश में नेताजी की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन सबके बीच सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी वार्डों में साफ- सफाई का काम शुरू कराया गया है. जिसका मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त और उप महापौर कर रहे हैं. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की भी तैयारियों में निगम प्रशासन पूरी तरह जुट गया है. निगम प्रशासन का दावा है, कि इस साल हर हाल में आदित्यपुर नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाना है. वैसे अब तक के स्वच्छता सर्वेक्षण में आदित्यपुर नगर निगम फिसड्डी ही साबित हुआ है.

Advertisements

इधर नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है. इस क्रम में जागरूकता अभियान के साथ जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने आम लोगों से जहां तक कचरा फेंकने की अपील की है. उन्होंने निगम क्षेत्र की जनता से कचरा गाड़ियों के पहुंचने पर गीला एवं सूखा कचरा के साथ मेडिकल वेस्ट कचरों को अलग से देने की अपील की है. नगर आयुक्त ने कहा कि आम लोगों की भागीदारी से ही आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आ सकेगा. उन्होंने यह अभियान लगातार जारी रखने की बात कही.

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed