Advertisements
Advertisements

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में कालाबाजारीयों की जांच हो तो बड़े पैमाने पर अधिकारियों कर्मचारियों और पीडीएस डीलरों की मिलीभगत होने के खुलासे हो सकते हैं। मगर स्थिति ऐसी है कि कोई भी पदाधिकारी इस में हाथ डालने से अब कतराने लगे हैं। क्योंकि उनकी भी बंधे बंवधा एक मुफ्त पैसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने पर पहुंच रहे हैं ।फिलहाल मामला आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 21 के है जहां दिनदहाड़े कालाबाजारी माफिया गया साव द्वारा खुलेआम साइकिल से गरीबों के अनाज कालाबाजारी कर बाजार में बेचा जा रहा है।
इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहते हैं और नए-नए अभी पदभार लेने की बात कह कर अपने पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा फोन रिसीव तक नहीं किया गया। वही मामले में वरीय पदाधिकारियों द्वारा एफआईआर की बातें कही जा रही है। आदित्यपुर में पीडीएस डीलर साइकिल से अनाज की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया है । वीडियो बनाने वाले से डीलर ने कहा- कुछ नहीं होगा वीडियो से, सब मैनेज हो जाता है।
एक युवक ने वीडियो बना लिया है। सरकारी राशन के कालाबाजारी करने के जुर्म गया साहब पूर्व में भी जेल जा चुका है कई बार। अनाज को खुले बाजार में
बेच रहे हैं। श्यामलाल अग्रवाल जन वितरण प्रणाली के दुकान से गया साहू दिनदहाड़े राशन लेकर बेचने जा रहे थे ।इसे वीडियो बना लिया गया और कहने पर श्याम लाल अग्रवाल द्वारा कहा गया कि कुछ नहीं हो सकता है। सब मैनेज होकर ही होता है। जन वितरण प्रणाली के खुलेआम गरीबों के अनाज बेचने के मामले अब गरमाने लगे हैं ।अगर पदाधिकारियों द्वारा करवाई नहीं की जाती है और यूं ही कालाबाजारी चलता रहा तो एक दिन जनता सड़कों पर उतरकर डीलरों से और पदाधिकारियों से हिसाब लेगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed