पाथरडीह काली मन्दिर में तीन दिवसीय यज्ञ और भण्डारा का आयोजन, कोरोना संक्रमण से मुक्ति की कामना

0
Advertisements

सरायकेला : कोरोना से मुक्ति निवारण को लेकर पाथरडीह कालीमन्दिर में तीन दिवसीय यज्ञ और भण्डारा का आयोजन किया गया ।सरायकेला जिला चाण्डिल अंतर्गत पारडीह काली मंदिर मेंं नागा बाबा शंकरानन्द सरस्वती के ब्रह्मलीण के उपलक्ष में कोरोना संक्रमण से मुक्ति निवारण तीन दिवसीय यज्ञ भंडारा का आयोजन किया गया ।

Advertisements

वही पारडीह बाबा महंत विद्यानन्द सरस्वती ने बताया की प्रत्यके वर्ष महंत शंकरानन्द सरस्वती के ब्राह्मलीन को लेकर भण्डारा का आयोजन किया जाता है चुकि पुरा देश राज्य कोरोना संक्रमण से झेल रहा इस अवसर पर यज्ञ और भण्डारा का आयोजन किया गया है । देश के साथ विश्व भी इस संक्रमण से मुक्ति मिले ।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed