102 लोगो का कोरोना जांच में सभी का रिपोर्ट नेगेटिव
Advertisements
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-सीएचसी दावथ कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने कहा की लोग कब जागरूक हो चुके हैं।लेकिन लोगों को और जागरूक होने की आवश्यकता है।सरकार के हर निर्देश का पालन करना है। हमेशा मास्क लोग लगाए। आगे डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सीएचसी दावथ पर कुल 40 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। वहीं रेपिड एंटीजन किट से दावथ सीएचसी में 82 व ए पी एच सी कोआथ में 20 लोगों की जांच किया गया सभी का रिपोट नेगेटिव आया है।
Advertisements