इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा फलदायक 100 पौधे लगा, ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया.

0
Advertisements

जमशेदपुर : इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट के नए वर्ष की शुरुआत में पौधा रोपण का  अभियान चला गया। पटमदा के धनचटानी गाँव में फलदायक वृक्ष के 100 पौधे लगाए गए. क्लब के तरफ से गाँव के 20 किसान परिवार को  फलदायी पौधे भी दिए गए, जिसमें आम, अमरूद, पपीता, लीची और नींबू के पौधे शामिल हैं। इस पौधा रोपण का कार्य का मूल उद्देश्य गांव के किसानों की मदद के लिए किया गया है।

जहाँ ग्रामीणों ने भी पौधों की देखभाल करने का वादा किया। क्लब के अध्यक्ष बबीता केडिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनचटानी गाँव के चंदन महतो और अन्य ग्रामवासी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर क्लब के मौजूद अध्यक्ष बबीता केडिया,  निभा मिश्रा, उर्वशी वर्मा, पूरबी घोष एवं कई ग्राम वासी उपस्थित हुए।

See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed